PMCH के 8 जूनियर डॉक्टरों का निलंबन 8 दिन में वापस, सरकार ने चेतावनी देकर छोड़ा

PMCH के 8 जूनियर डॉक्टरों का निलंबन 8 दिन में वापस, सरकार ने चेतावनी देकर छोड़ा

PATNA : पीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग से निलंबित किए गए जूनियर डॉक्टरों का निलंबन वापस हो गया है। 1 मई को पीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग के 8 जूनियर डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया था। इनपर अनुशासनहीनता का आरोप लगने के बाद पीएमसीएच प्रशासन ने कार्रवाई की थी लेकिन इन सभी 8 जूनियर डॉक्टरों का निलंबन महज 8 दिनों के बाद ही वापस हो गया।


पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ विमल कारक में है सभी 8 जूनियर डॉक्टरों के निलंबन को वापस लेने का आदेश जारी कर दिया है। पीएमसीएच की अनुशासनिक समिति ने इनके निलंबन वापसी की सिफारिश की थी। इन जूनियर डॉक्टरों को अनुशासनिक समिति ने चेतावनी दी है और आगे अनुशासित व्यवहार रखने को कहा है। 


खास बात यह है कि इन जूनियर डॉक्टरों के निलंबन वापसी का आदेश भी 1 मई की तारीख से ही प्रभावी माना जाएगा। इंजीनियर डॉक्टरों पर सीनियर डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था। जिसके बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया था लेकिन कोरोना महामारी के बीच डॉक्टरों आवश्यकता और अन्य पहलुओं को देखते हुए पअनुशासनिक समिति ने इनका निलंबन वापस लेने की सिफारिश की थी।