DELHI: लॉकडाउन-04 की रणनीति तैयार करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग बुलायी है। अब से थोड़ी देर बाद सरकार के तमाम सीनियर मिनिस्टर पीएम के साथ बैठक करने पहुंचेंगे। पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के एलान के बाद ये अति महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है।
मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन समेत कई वरिष्ठ मंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में लॉकडाउन पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। लॉकडाउन के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को किस तरह पटरी पर लाया जाए इसकी चर्चा होगी।
लॉकडाउन के साथ-साथ इसके लिए मुख्यमंत्रियों के साथ ही केंद्रीय मंत्रियों से भी उनका सुझाव मांगा गया था। माना जा रहा है कि इस बैठक में इसी सुझाव पर चर्चा किया जाएगा।पीएम ने अपने भाषण में कहा था कि इस बार लॉकडाउन-4 नए रंगरूप वाला होगा।