DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने द्वारका में ओखा मुख्यभूमि और द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। पीएम मोदी आज द्वारका में 4150 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह राजकोट एम्स का भी दौरा करेंगे और यहां के रेसकोर्स मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में 48,100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
दरअसल, सुदर्शन सेतु को पहले 'सिग्नेचर ब्रिज' के नाम से जाना जाता था। हालांकि, बाद में इसका नाम बदलकर 'सुदर्शन सेतु' कर दिया गया। 'सुदर्शन सेतु' भारत का सबसे लंबा केबल-आधारित पुल है, जो ओखा मुख्यभूमि और द्वारका द्वीप को जोड़ता है। ये लगभग 2.32 किमी लंबा सेतु है। इस सेतु को 978 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद थे।
मालूम हो कि, सुदर्शन सेतु देश का सबसे लंबा केबल पुल है। इसकी लंबाई 2.32 किलोमीटर है। इस पुल का शिलान्यास भी 2017 में पीएम मोदी ने ही किया था। बेट द्वारका मंदिर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारकाधीश मंदिर गए और वहां दर्शन-पूजा किया। वह आज गुजरात में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 52,250 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र सम्मिलित हैं.।
वहीं, इससे पहले इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेट द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन किए थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के इनडोर-रोगी विभाग का उद्घाटन करेंगे।