पीएम मोदी ने रामविलास पासवान की बरसी पर लिखा पत्र, चिट्ठी पढ़ इमोशनल हुए चिराग

पीएम मोदी ने रामविलास पासवान की बरसी पर लिखा पत्र, चिट्ठी पढ़ इमोशनल हुए चिराग

PATNA : पटना में आज लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान की बरसी मनाई जा रही है. उनके बेटे चिराग पासवान ने आज के कार्यक्रम का न्योता राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का नाम शामिल है. हालांकि व्यस्तता के कारण प्रधानमंत्री मोदी आज के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे लेकिन उन्होंने चिराग और उनके परिवार के लिए सवा. रामविलास पासवान को लेकर दो पन्नों का पत्र भेजा है. इसके अलावा उन्होंने शनिवार की देर रात चिराग से फ़ोन पर बातचीत भी की. इस बात की जानकारी खुद लोजपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर साझा की है.





अपने लेटर में पीएम मोदी ने रामविलास पासवान को देश का महान सपूत और बिहार का गौरव और सामाजिक न्याय की बुलंद आवाज़ बताया है. उन्होंने दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इसके अलावा उन्होंने रामविलास पासवान के राजनीतिक सफ़र का भी जिक्र किया. पीएम का लेटर मिलने के बाद चिराग पासवान काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने ट्वीट कर पीएम का लेटर शेयर करते हुए धन्यवाद दिया. 


चिराग ने लिखा- 'पिता जी के बरखी के दिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश प्राप्त हुआ है. सर आपने पिता जी के पूरे जीवन के सारांश को अपने शब्दों में पिरो कर उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों का सम्मान किया है व उनके प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित किया है. यह पत्र मेरे और मेरे परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करता है. आप का स्नेह व आशीर्वाद हमेशा बना रहे. 





आपको बता दें कि लोजपा में छिड़े घमासान के बाद चाचा पशुपति पारस के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर चिराग पासवान पीएम मोदी से ख़ासा नाराज चल रहे थे. खुद को पीएम का हनुमान बताने वाले चिराग ने उनके साथ हुए अन्याय पर चुप्पी साधकर बैठे प्रधानमंत्री से सवाल किया था. उसके बाद यह पहला मौका है जन पीएम ने चिराग पासवान से फ़ोन पर बात की और उनके पिता की बरसी के मौके पर चिट्ठी भी लिखी.