1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Sep 2020 10:25:05 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मुलाकात की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी. लोगों के दर्शन के लिए आर्मी हॉस्पिटल से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर उनके 10 राजाजी मार्ग स्थित सरकारी आवास पर लाया गया है.
7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
पूर्व राष्ट्रपति के निधन के बाद सम्मान में केंद्र सरकार ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने भी 1 सितंबर को राज्य में शोक घोषित किया है. सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. राज्य पुलिस दिवस समारोह भी 2 सितंबर के लिए स्थगित कर दिया गया है.
कल शाम हुआ निधन
भारत के सर्वाधिक सम्मानित राजनेताओं में एक पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार की शाम निधन हो गया. वह 84 साल के थे. मुखर्जी को 10 अगस्त को सेना के रिसर्च ऐंड रेफ्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उसी दिन उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. हॉस्पिटल में भर्ती कराये जाने के समय वह कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे. साथ ही उनके फेफड़ों के संक्रमण का भी इलाज किया जा रहा था. उनके परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं. लंबे समय तक कांग्रेस के नेता रहे मुखर्जी सात बार सांसद रहे.