DELHI: बिहार का लिट्टी चोखा तो पहले से ही फेमस रहा है. लेकिन इसके दीवाने अब देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी हो गए हैं. बिहारी व्यंजन स्टाल पर पीएम मोदी ने जाकर लिट्टी चोखा खाया और इसके स्वाद के बारे में लोगों को बताया.
इसको भी पढ़ें: PM के लिट्टी चोखा खाते ही ट्रेंड करने लगा #Biharelection2020, लोग बोले- चुनाव आते ही आ गई याद
पीएम नरेंद्र मोदी आज इंडिया गेट लॉन में आयोजित हुनर हाट देखने पहुंचे हैं. पीएम मोदी को अपने साथ पाकर वहां मौजूद कारीगर और आम लोगों का चेहरा खिल उठा.
पीएम मोदी ने लिट्टी खाने से पहले इसके बारे में बनाने वाले से बातचीत की और उसके बाद पत्तल में लिट्टी, चोखा, चटनी और हरी मिर्च के साथ बिहार के इस व्यंजन का आनंद लिया. खुद पीएम मोदी ने इसका फोटो शेयर किया और लिखा कि चाय के साथ भोजन में स्वादिष्ट लिट्टी चोखा था.