RANCHI: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर झारखंड के खूंटी पहुंचे हैं, जहां उन्होंने 7200 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक कई योजनाओं का जिक्र किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किश्त जारी की।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा 200 कार्यक्रम स्थल की होगी और 22 नवंबर तक चलेगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से ग्राम स्वराज अभियान को सफलता मिली थी उसी तरह विकसित भारत संकल्प यात्रा को भी सफलता हासिल होगी। उन्होंने कहा कि हर गांव जाकर, हर हकदार को मिलकर इस योजना को सफल बनाने का प्रण लेकर निकलना होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं वह दिन देखना चाहता हूं जब हर गरीब के पास राशन कार्ड होगा। सभी के पास बिजली होगी। पांच लाख का मुफ्त इलाज कराया जाएगा। किसानों, गरीबों, युवाओं को मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की भी गारंटी। मोदी हिम्मत कर निकला है आदिवासी न्याय अभियान को लेकर। आदिवासियों को हमेशा नजर अंदाज किया गया।
उन्होंने कहा कि मैंने अंतिम व्यक्ति का नमक खाया है। आज भगवान बिरसा की धरती पर ऋण चुकाने आया हूं। मक्खन पर लकीर तो सभी कोई खींच सकता है, कोई पत्थर पर तो लकीर खींचे। पिछड़े जिलों का ठप्पा लगाकर छोड़ दिया था। इनमें अधिसंख्य आदिवासी जिलों को अपने हाल पर छोड़ दिया था। हमारी सरकार ने इस जिलों को आकांक्षी जिलों के रूप में घोषित कर विकसित किया।