वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से JDU उम्मीदवार सुनील कुमार जीते, पीएम मोदी ने दी बधाई

वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से JDU उम्मीदवार सुनील कुमार जीते, पीएम मोदी ने दी बधाई

DESK : बिहार विधानसभा चुनाव के साथ वाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव के भी नतीजे आ गए हैं. इस सीट पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सुनील कुमार ने जीत हासिल की है. उन्होंने महागठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार प्रवेश कुमार मिश्रा को 22, 539 वोटों से मात दी.

पीएम मोदी ने सुनील कुमार को जीत की बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर वाल्मीकि नगर की जनका को बधाई दिया है.पीएम ने लिखा कि मैं इस जीत के लिए सुनील कुमार जी को बधाई देता हूं. इसके साथ ही पीएम ने एनडीए के तमाम कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया है. 

वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में आता है. यह इलाका नेपाल की सीमा से सटा हुआ है और बिहार के सुदूर उत्तर में पड़ता है. 2002 के परिसीमन के बाद साल 2008 में पहली बार ये लोकसभा सीट अस्तित्व में आई. इससे पहले ये सीट बगहा के नाम से जानी जाती थी.