PM मोदी ने ‘Deepfake’ को भारत के लिए खतरा बताया, अपनी “गरबा” वाली वीडियो का भी किया जिक्र

PM मोदी ने ‘Deepfake’ को भारत के लिए खतरा बताया, अपनी “गरबा” वाली वीडियो का भी किया जिक्र

DESK:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘Deepfake’ (डीप फेक) को भारत के लिए खतरा बताया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिवाली  मिलन समारोह में “डीप फेक” वीडियो के बारे में उन्होंने कहा कि यह भारतीय समाज के लिए खतरा और अराजकता पैदा करने वाला है। यह समाज में अशांति फैला सकता है। पीएम मोदी ने डीपफेक को भारतीय प्रणाली के सामने सबसे बड़ा खतरा बताया।


 AI (artificial intelligence) का इस्तेमाल कर डीपफेक वीडियो बनाने को उन्होंने चिंताजनक बताया। बता दें कि टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेंलिजेंस के इस दौर में किसी की भी तस्वीर, वीडियो और ऑडियो को मैनिपुलेट या छेड़छाड़ करके बिल्कुल अलग बनाया जाता है। इस टूल्स का इस्तेमाल कर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। 


बता दें कि हाल ही में रश्मिका मंडाना का एक फेक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ,अमिताभ बच्चन से लेकर केंद्रीय मंत्री चन्द्रशेखर ने भी प्रतिक्रिया दी थी। अब इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जतायी है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि आजकल आए दिन अखबार,सोशल मीडिया से लेकर टीवी पर डीप फेक शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसे लेकर PM मोदी ने  मीडिया जगत से भी आग्रह किया कि लोगों को “डीप फेक” के विषय पर जागरूक करें।


प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अपनी एक वीडियो की भी चर्चा करते हुए कहा कि हाल ही में  सोशल मीडिया पर मेरे गरबा करने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिस पर उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि मुझे खुद यह लगा कि क्या बना दिया है। यह चिंता का विषय है। जबकि यह वीडियो पूरी तरह से फेक था।


 हालांकि रश्मिका मंदाना वाले मामले पर  केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर का बयान भी आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि फेसबुक, ट्विटर, इस्ट्राग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की यह जिम्मेदारी है कि यदि कोई यूजर या सरकार इन डीप फेक वीडियो की शिकायत करे तो 36 घंटे के अंदर इसे हटा दिया जाएगा। अगर कोई प्लेटफॉर्म इसका पालन नहीं करता है तो नियमानुसार उस पर IPC की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी और उस प्लेटफॉर्म को कोर्ट में भी ले जाया जाएगा।


बता दें कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गरबा खेलते एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें कुछ महिलाओं के साथ पीएम मोदी गरबा खेलते नजर आये थे। जिसे नवरात्र का बताया गया था। लेकिन जांच में पाया गया कि यह वीडिया पीएम मोदी जैसे दिखने वाले एक्टर विकास महंते की थी। जिसे मोदी का वीडियो बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। वही अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का भी डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद टाइगर-3 की एक्ट्रेस कटरीना कैफ की फेक फोटोज और सारा तेंदुलकर-शुभमन गिल की फोटो को भी वायरल किया गया था।