1st Bihar Published by: Updated Wed, 13 Jan 2021 01:51:32 PM IST
- फ़ोटो
DESK :16 जनवरी से देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जाएगी. पीएम मोदी इस महाभियान की शुरूआत करने वाले हैं और इसके साथ ही को-विन ऐप को भी लॉन्च किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस अभियान को वर्चुअल तरीके से भी शुरू किया जा सकता है. देश के अलग-अलग राज्यों में इस दौरान एक साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत की जानी है.
बता दें कि जिनको भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वैक्सीन की दो डोज दिए जाएंगे. को-विन एप के जरिए ही टीका लगने की तारीख, स्थान सहित अन्य जानकारी दी जाएगी. दोनों डोज लगने के बाद व्यक्ति के फोन पर ही सर्टिफिकेट भी आ जाएगा.गौरतलब है कि देश में दो वैक्सीन को मंजूरी मिली है, कोविशील्ड और कोवैक्सीन. जिसकी सप्लाई बीते दिनों शुरू की गई है और अब देश के हर राज्य में वैक्सीन को पहुंचाया जा रहा है.