KHAGARIA: बिहार विधानसभा में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जलील किए जाने के बाद उसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने में लगा है तो वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी दल सरकार का बचाव करने में लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मांझी का समर्थन करने पर नीतीश के मंत्री ने विवादित बयान दे दिया है।
नीतीश के मंत्री रत्नेश सदा ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के मौन प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया। खगड़िया में रत्नेश ने कहा कि जीतन राम मांझी जब मुख्यमंत्री थे तब वे कहते थे कि अफसरों के परिवार गड़बड़ है और डॉक्टर का हाथ काट लेने की भाषा बोलते थे। इसको अपना दिमाग नहीं है। उसको तो हमलोग और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर सीएम बना दिए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास कर मांझी को सीएम बनाया था। इसको माइंड रहता तो अपने दिमाग से चलता, पक्का नौटंकी है।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुसहर समाज के लिए मांझी कलंक है। मुसहर समाज के साछ छल किया और उसकी भलाई की बात नहीं की। उन्होंने कहा कि मांझी सही में मुसहर है ही नहीं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए रत्नेश सदा ने कहा कि तेलंगाना और अन्य जगहों पर प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि नीतीश कुमार ने देश को शर्मसार कर दिया लेकिन प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि मणिपुर में जिस तरह से दलित महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप किया गया और उनका गंदा वीडियो वायरल किया उसपर आजतक वे नामर्द क्यों बने हुए हैं। नरेंद्र मोदी के ऊपर जिस तरह से आरोप लगे हैं उन्हें चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए।