DESK : पूरे देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण चल रहा है. इस चरण में 60 से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 साल से उपर के गंभीर बीमरी से पीड़ित लोगों को टीका दिया जा रहा है.
इसी क्रम में आज पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली है. इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि 'मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी मां को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ आज दे दी गई है. मैं आप सभी से अभी अपील करना चाहता हूं कि जो भी वैक्सीन लगवाने के दायरे में आते हैं, वो सभी वैक्सीन लगवाएं और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें. '
बता दें कि दूसरे चरण की शुरूआत में ही प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी. इसके साथ ही साथ कई सारे नेताओं ने भी कोरोना वैक्सीन लगाई है. अब तक हमारे देश में ढाई करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.