PM मोदी बोले- केजरीवाल दिल्ली के लोगों की भलाई में अटका रहे रोड़े

PM मोदी बोले- केजरीवाल दिल्ली के लोगों की भलाई में अटका रहे रोड़े

DELHI: विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कड़कड़डूमा में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल सरकार पर हमला बोला. कहा कि जब तक ये लोग यहां पर सत्ता में रहेंगे. तब तक दिल्ली के लोगों की भलाई के कामों में रोड़े अटकाते ही रहेंगे. ऐसे सरकार को उखाड़ फेंके. 20 साल बहुत कुछ आपने देख लिया है. बहुत बर्बादी आप देख चुके हैं, अब एक ही रास्ता बचा है. अब दिल्ली में भाजपा का आना बहुत जरूरी है. जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी  तो देशभर में हम जो काम कर रहे हैं. वो काम हम दिल्ली में भी आसानी से कर पाएंगे. 

हर संकल्प को पूरा करती है बीजेपी

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने हर संकल्प को पूरा करती है. जो कहती है उसको वह करती है. भाजपा के लिए देश का हित और देश के लोगों का हित सबसे ऊपर है. लोकसभा चुनाव में दिल्ली के लोगों ने एक-एक वोट से भाजपा की ताकत बढ़ाई. सातों सीटें देकर दिल्ली के लोगों ने बता दिया था कि वो किस दिशा में सोच रहे हैं. देश बदलने में दिल्ली के लोगों ने बहुत मदद की है. अब दिल्ली के लोगों का वोट अपनी दिल्ली को भी बदलेगा.


दिल्ली हिन्दुस्तान की धरोहर

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं हैं, बल्कि ये हमारे हिंदुस्तान की धरोहर है. ये भारत के भिन्न भिन्न रंगों को एक जगह समेटे हुए एक जीवित परंपरा है. ये दिल्ली सबका स्वागत और सत्कार करती है. ये चुनाव दिल्ली के इसी गौरव को 21वीं सदी की पहचान और शान देने के संकल्प का है. ये चुनाव एक ऐसे दशक का पहला चुनाव है, जो 21वीं सदी के भारत का और 21वीं सदी में भारत की राजधानी का भविष्य तय करने वाला है. 8 फरवरी को पड़ने वाला आपका हर वोट सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि इस दशक में दिल्ली के विकास को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए होगा.