PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार की शाम दिल्ली से पटना लौटे। पटना एयरपोर्ट पर उनके समर्थक पहले से मौजूद थे। राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान लालू ने मीडिया से भी बातचीत की। पटना पहुंचते ही राजद सुप्रीमो ने पीएम मोदी पर हमला बोला। पीएम मोदी द्वारा नियुक्ति पत्र बांटे जाने पर लालू ने तंज कसा।
उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजूदरों को काफी मशक्कत के बाद 17वें दिन मंगलवार को सुरक्षित निकाला गया। मजदूरों के सुरक्षित सुरंग से बाहर निकाले जाने का क्रेडिट पीएम मोदी को दिया जा रहा है। इस पर लालू ने कहा कि जो लोग इतना दिन के बाद निकला है विदेश से कहां-कहां से लोग इन मजदूरों को निकालने के लिए पहुंचे थे इसमें मोदी का क्या रोल है। टेक्निकल टीम ने सभी मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाला है जो खुशी की बात है।
कल गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वें रोजगार मेले में 50 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। अभी तक 10 रोजगार मेले लग चुके हैं। दिसंबर तक दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक साढ़े छह लाख नियुक्ति पत्र बांटा जा चुका है। शेष तीन लाख नियुक्ति पत्र दिसंबर तक दिये जाएंगे। पीएम मोदी के नियुक्ति पत्र बांटने पर लालू ने कहा कि हमलोगों का नकल कर रहे हैं करते रहें।
देश के 5 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो चुके हैं जबकि कल 30 नवंबर को तेलंगाना में चुनाव होने हैं। 3 दिसंबर को सभी राज्यों में वोटों की गिनती होगी। जिस पर तमाम दलों की नजर बनी हुई है। सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
3 दिसंबर को 5 राज्यों के आने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जब दिल्ली में मीडिया ने बात की तब उन्होंने दावा किया कि सब जगह पर हमलोग जीतेंगे। उन्होंने कहा कि सब जगह का अच्छा रिपोर्ट आएगा।
लालू ने कहा कि अब मोदी का खेला खत्म है। ई लोग फालतू का बात करता है। नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं है। वही दिल्ली से पटना लौटने के बाद भी उन्होंने कहा कि जनता के फैसले का इंतजार है भाजपा अब वापस नहीं आने वाली है।