Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Nov 2023 02:20:17 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI : पीएम नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की तैयारी अंतिम चरण में है। पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी तय हो गया है। वहीं एसपीजी की टीम ने खूंटी पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से भी कार्यक्रम को लेकर खास तैयारी की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को उलिहातू के बिरसा ओड़ा पहुंचेंगे और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बिरसा मुंडा के वंशजों से भी मुलाकात करेंगे।
खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने बताया कि खूंटी में दो अलग-अलग स्थानों में पीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उलिहातू में अल्पावधि का कार्यक्रम तय है।
इसके पश्चात खूंटी के बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में आम सभा का आयोजन किया जाएगा। आम सभा में खूंटी जिला समेत राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसके साथ ही कॉलेज के फुटबॉल ग्राउंड में विशाल हैंगर का निर्माण कराया जा रहा है। कार्यक्रम में 25-30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 15 नवंबर 2023 की सुबह 8:30 बजे दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरेंगे और सुबह 10:00 बजे रांची एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से 10:20 बजे हेलिकॉप्टर से उलिहातू के लिए उड़ान भरेंगे। उलिहातू में 10:20 से 10:35 बजे के बीच पीएम भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे। इसके बाद भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक आवास में उनके परिजनों से भी मिलेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 11 बजे हेलिकॉप्टर से खूंटी के लिए रवाना होंगे।
वहीं, 11:10 बजे खूंटी में उतरने के बाद ट्राइबल कलाकारों द्वारा पीएम का स्वागत किया जाएगा। वहां पर पीएम ट्राइबल प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। इसके बाद 11:30 बजे झंडा दिखाकर विकसित भारत यात्रा को रवाना करेंगे। इसके बाद जनजातीय मंत्री का भाषण होगा। 11: 45 से पीवीटीजी मिशन और पोर्टल लांच पर शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। वहीं 11: 50 बजे बटन दबा कर कई योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। 11:55 बजे सीएम का भाषण और दोपहर 12 बजे पीएम का भाषण होगा। 12:30 बजे पीएम रांची के लिए उड़ान भरेंगे और पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
आपको बताते चलें कि, हर वर्ष उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर कोई ना कोई माननीय आते रहे हैं। इस वर्ष भी उसी तरीके से कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। बड़े स्तर पर कार्यक्रम होने से जनसहभागिता भी बढ़ेगी। पीएम का आगमन ना केवल जिला और राज्य के लिए, बल्कि देश के लिए भी गौरवमयी याद बनेगी। उसी स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।