Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Nov 2023 02:20:17 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI : पीएम नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की तैयारी अंतिम चरण में है। पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी तय हो गया है। वहीं एसपीजी की टीम ने खूंटी पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से भी कार्यक्रम को लेकर खास तैयारी की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को उलिहातू के बिरसा ओड़ा पहुंचेंगे और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बिरसा मुंडा के वंशजों से भी मुलाकात करेंगे।
खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने बताया कि खूंटी में दो अलग-अलग स्थानों में पीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उलिहातू में अल्पावधि का कार्यक्रम तय है।
इसके पश्चात खूंटी के बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में आम सभा का आयोजन किया जाएगा। आम सभा में खूंटी जिला समेत राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसके साथ ही कॉलेज के फुटबॉल ग्राउंड में विशाल हैंगर का निर्माण कराया जा रहा है। कार्यक्रम में 25-30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 15 नवंबर 2023 की सुबह 8:30 बजे दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरेंगे और सुबह 10:00 बजे रांची एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से 10:20 बजे हेलिकॉप्टर से उलिहातू के लिए उड़ान भरेंगे। उलिहातू में 10:20 से 10:35 बजे के बीच पीएम भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे। इसके बाद भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक आवास में उनके परिजनों से भी मिलेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 11 बजे हेलिकॉप्टर से खूंटी के लिए रवाना होंगे।
वहीं, 11:10 बजे खूंटी में उतरने के बाद ट्राइबल कलाकारों द्वारा पीएम का स्वागत किया जाएगा। वहां पर पीएम ट्राइबल प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। इसके बाद 11:30 बजे झंडा दिखाकर विकसित भारत यात्रा को रवाना करेंगे। इसके बाद जनजातीय मंत्री का भाषण होगा। 11: 45 से पीवीटीजी मिशन और पोर्टल लांच पर शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। वहीं 11: 50 बजे बटन दबा कर कई योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। 11:55 बजे सीएम का भाषण और दोपहर 12 बजे पीएम का भाषण होगा। 12:30 बजे पीएम रांची के लिए उड़ान भरेंगे और पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
आपको बताते चलें कि, हर वर्ष उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर कोई ना कोई माननीय आते रहे हैं। इस वर्ष भी उसी तरीके से कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। बड़े स्तर पर कार्यक्रम होने से जनसहभागिता भी बढ़ेगी। पीएम का आगमन ना केवल जिला और राज्य के लिए, बल्कि देश के लिए भी गौरवमयी याद बनेगी। उसी स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।