PM मोदी का असम दौरा आज, बोडो समझौते पर हस्ताक्षर के जश्न में लेंगे हिस्सा

PM मोदी का असम दौरा आज, बोडो समझौते पर हस्ताक्षर के जश्न में लेंगे हिस्सा

DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर जाएंगे. कोकराझार में बोडो समझौते पर हस्ताक्षर होने का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे पीएम एक रैली को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी बोडो समझौते के बारे में लोगों को संबोधित करेंगे. समझौते पर 27 जनवरी, 2020 को नई दिल्‍ली में हस्‍ताक्षर किए गए थे. 


देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ये पहला नॉर्थ-ईस्ट के किसी राज्य का दौरा है. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर कोकराझार के लोग खासे उत्साहित हैं. पीएम मोदी के स्वागत में सैकड़ों दीये जलाए गए हैं. पीएम मोदी के स्वागत में कोकराझार दीयों की जगमगाहट से खिल रहा है.


पीएम मोदी भी कोकराझार के दौरे को लेकर उत्साहित हैं. पीएम ने एक ट्वीट में हस्ताक्षर वाले दिन को भारत का एक बहुत खास दिन बताते हुए कहा था कि यह बोडो लोगों के लिए परिवर्तनकारी परिणाम लाएगा. समझौते पर हस्ताक्षर होने के दो दिनों में एनडीएफबी के विभिन्न धड़ों के 1615 से अधिक सदस्यों ने अपने हथियार सौंप दिये थे और मुख्यधारा में शामिल हो गए थे.