1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 Nov 2019 06:26:21 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ही कैबिनेट मंत्रियों से नाराज हैं। पीएम मोदी की नाराजगी शीतकालीन सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्रियों की गैर हाजिरी को लेकर है। संसद में प्रदूषण जैसे अहम मुद्दे पर चर्चा के दौरान लोकसभा में सांसदों की संख्या 20 फ़ीसदी से भी कम थी। पीएम मोदी ने इस बात को लेकर चिंता जताई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में संसद के प्रश्नोत्तर काल में कैबिनेट मंत्रियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस मामले में नाराजगी जताते हुए मंत्रियों को शीतकालीन सत्र में मुस्तैद रहने को कहा है। दरअसल पीएम मोदी को यह जानकारी मिली थी कि प्रश्नोत्तर काल में कई मंत्री गैरहाजिर थे।
यह पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों पर नाराजगी दिखाई हो। पीएम मोदी पहले भी अपने मंत्रियों की क्लास लगा चुके हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने संसद के महत्व और सदन में विधायी कामकाज को लेकर अपने मंत्रियों को सबक दिया है।