1st Bihar Published by: Updated Mon, 29 Aug 2022 09:30:42 PM IST
- फ़ोटो
SAHEBGANJ: हिंदू धर्म की आस्था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह एवं योगी आदित्यनाथ के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट करने के एक मामले में राजमहल पुलिस ने सोमवार को आरोपी मोहम्मद नवाब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजमहल थाना क्षेत्र के महाजन टोली का रहने वाला है।
मामला सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री व गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज जिला के संगठन प्रभारी कालीचरण मंडल ने 19 अगस्त को राजमहल थाना में शिकायत दर्ज करायी थी।
थाने में दिए आवेदन में कालीचरण मंडल ने कहा था कि मो० नवाब ने 19 अगस्त एवं 21 अगस्त को हिंदू धर्म के खिलाफ एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था।
जिसमें कहा गया था कि ये सभी इस्लाम धर्म कबूल कर लें। वीडियो वायरल होने के बाद थाने में शिकायत दर्ज की गयी जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।