PM मोदी आज संसदीय क्षेत्र वाराणसी में, कई योजनाओं की करेंगे शुरुआत

PM मोदी आज संसदीय क्षेत्र वाराणसी में, कई योजनाओं की करेंगे शुरुआत

VARANASI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर होंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी में एक साथ लगभग 30 से ज्यादा योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इन योजनाओं में बीएचयू के अंदर 430 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी शामिल है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी महाकाल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। 


महाकाल एक्सप्रेस 3 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराने वाली पहली ट्रेन होगी। महाकाल एक्सप्रेस के जरिए यात्री वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर के ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर पाएंगे। पीएम मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल सेंटर में दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। 


वाराणसी पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले जगदगुरु विश्वराध्य गुरुकुल के शताब्दी समारोह मैं शामिल होंगे। लगभग 1 बजे पीएम मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल सेंटर में प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही साथ 3 बजे एक हस्तशिल्प प्रदर्शनी का भी शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है सुरक्षा व्यवस्था मैं एसपी रैंक के 18 अधिकारी जबकि 20 एडिशनल एसपी और 40 डिप्टी एसपी को तैनात किया गया है।