PM मोदी आज करेंगे सर्वदलीय बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगा संबोधन

PM मोदी आज करेंगे सर्वदलीय बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगा संबोधन

DESK : बजट सत्र से पहले शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी सुचारू रुप से संसद के कामकाज को ध्यान में रखते हुए  वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कोरोना महामारी के चलते शनिवार की सर्वदलीय वैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी 

इस बैठक में पीएम मोदी सभी दलों के नेता के साथ सत्र को ध्यान में रखते हुए कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. सितंबर में पारित हुए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन की पृष्ठभूमि में होने वाली इस बैठक में भाग लेने के लिए सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. 

बता दें कि एक तरफ विपक्ष बजट सत्र में कृषि कानून सहित कई मुद्दों  को लेकर  सरकार को घेरने की तैयारी में है तो वहीं सरकार सदन में सुचारू रुप से काम काज के लिए विपक्षी दलों को मनाने में जुटी है. बजट सत्र के पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति कोविंद के अभिभाषण का 18 विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया था.