1st Bihar Published by: Updated Wed, 13 May 2020 10:57:19 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : कोरोना महामारी के बीच पीएम केअर्स फंड को लेकर पिछले दिनों सियासत शुरू हो गई थी। विपक्षी दल लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर इस बात को लेकर निशाना साध रहे थे कि आखिर पीएम केअर्स फंड के पैसे कहां खर्च किए जाएंगे। विरोधियों की इस राजनीति का केंद्र सरकार ने अपने फैसले से करारा जवाब दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम केअर्स फंड की तरफ से 31 सौ करोड़ रुपए कोरोना महामारी पर खर्च करने के लिए जारी कर दिए हैं।
पीएम केअर्स फंड से जारी किए गए 3100 करोड़ रुपए की राशि में से 2000 करोड़ रुपए वेंटिलेटर खरीदने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। 1000 करोड़ों रुपए प्रवासी मजदूरों की देखभाल के लिए खर्च किया जाएगा जबकि 100 करोड रुपए वैक्सीन के लिए रिसर्च पर खर्च किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के बीच पीएम केअर्स फंड की शुरुआत की थी जिसके बाद विपक्षी दलों ने इस पर सवाल खड़े किए थे।
दरअसल 27 मार्च 2020 को पीएम केअर्स फंड की शुरुआत की गई थी। इसके लिए गठित ट्रस्ट का नेतृत्व प्रधानमंत्री करते हैं। ट्रस्ट के अन्य सदस्यों में रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री शामिल हैं। कोरोना महामारी के बीच पीएम केअर्स फंड से पहली बार राशि जारी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फंड में योगदान करने वालों को धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद विरोधियों के पास चुप रहने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।