बजट 2021 पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा-आम आदमी पर नहीं बढ़ा बोझ

बजट 2021 पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा-आम आदमी पर नहीं बढ़ा बोझ

DESK :बजट 2021 पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पीएम मोदी ने कहा कि आज पेश की गई बजट से आम आदमी पर बोझ नहीं  बढ़ा है और इससे सभी क्षेत्रों में विकास होगा. 

पीएम मोदी ने बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह बजट व्यक्तियों, निवेशकों, उद्योग और बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए कई सकारात्मक बदलाव लाएगा. सरकार ने राजकोषीय स्थिरता के साथ तालमेल बिठाते हुए बजट का आकार बढ़ाने पर जोर दिया और नागरिकों पर दबाव नहीं डाला.

पीएम ने आगे कहा कि साल 2021-22 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है.इसमें यथार्थ का एहसास भी और विकास का विश्वास भी है.  हमने विकास के नए अवसरों को बढ़ाने, हमारे युवाओं के लिए नए उद्घाटन, मानव संसाधनों के लिए एक नया उच्च स्तर, बुनियादी ढांचे के लिए नए क्षेत्रों को विकसित करने, प्रौद्योगिकी की ओर चलने और इस बजट में नए सुधार लाने का दृष्टिकोण लिया है. हमारी सरकार ने हमेशा बजट को पारदर्शी रखने की कोशिश की है. पीएम ने कहा कि नियमों और प्रक्रियाओं को सरल बनाकर आम लोगों के जीवन मे इज ऑफ लिविंग को बढ़ाने पर इस बजट में जोर दिया गया है. पीएम ने कहा कि एमएसएमई के बजट में पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से अधिक की वृद्धि देखी गई है. यह बजट आत्मनिर्भरता की राह पर चल रहा है जिससे हर भारतीय की प्रगति हो रही है. यह बजट दशक को एक मजबूत आधार देता है.