नए साल की शुरुआत में हर कोई चाहता है कि उसका जीवन खुशियों से भरा हो और धन में वृद्धि हो। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा लगाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और धन लाभ के योग बनते हैं। अगर आप भी नए साल में मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं, तो तुलसी का पौधा लगाना आपके लिए शुभ रहेगा।
वास्तु के अनुसार, यदि आप अपने जीवन में स्थायी खुशियां और समृद्धि चाहते हैं, तो नए साल के दिन घर की उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं। इससे न केवल आपके जीवन में खुशियां आएंगी, बल्कि आपके घर में लक्ष्मी का वास भी होगा। धन लाभ के लिए, तुलसी का पौधा घर की पूर्व दिशा में लगाना श्रेष्ठ माना जाता है। इस दिशा में तुलसी लगाने से जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती और धन-वैभव में वृद्धि होती है।
तुलसी के पौधे को रोजाना सुबह और शाम देसी घी के दीपक से पूजन करें और मां तुलसी की आरती का पाठ करें। इसके बाद 3, 5 या 7 बार तुलसी की परिक्रमा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और लक्ष्मी का वास होता है।
ध्यान रहे कि तुलसी के पौधे को कभी भी गंदे हाथों से न छुएं और एकादशी, पूर्णिमा या रविवार के दिन तुलसी के पत्ते न तोड़ें, क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और पूजा का पूरा लाभ नहीं मिलता।
तुलसी पूजा के मंत्र:
महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते।।
तुलसी गायत्री:
ॐ तुलसीदेव्यै च विद्महे, विष्णुप्रियायै च धीमहि, तन्नो वृन्दा प्रचोदयात् ।।
इन सरल उपायों को अपनाकर आप नए साल में मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और सुख-समृद्धि से भरा जीवन जी सकते हैं।