PATNA : CAA और NRC को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा निशाना साधने वाले जेडीयू नेता प्रशांत किशोर को अपनों का साथ नहीं मिल रहा है। प्रशांत किशोर ने CAA के मुद्दे पर भले ही मोर्चा खोल रखा हो लेकिन जेडीयू के अंदर से उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा। पवन वर्मा को छोड़कर फिलहाल PK के साथ कोई भी खड़ा नहीं दिखता। प्रशांत किशोर की तरफ से अमित शाह पर किए गए ट्वीट को लेकर जेडीयू नेता और पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने कड़ी आपत्ति जताई है। अजय आलोक ने कहा है कि प्रशांत किशोर पार्टी के एक मामूली नेता हैं और उनके बयान देने से कुछ भी नहीं होने वाला। अजय आलोक ने कहा है कि CAA का पार्टी समर्थन कर चुकी है और अब का देश में लागू होकर रहेगा।
उधर प्रशांत किशोर को CAA के विरोधियों का भी समर्थन नहीं मिल रहा। राष्ट्रीय जनता दल ने प्रशांत किशोर को समर्थन देने की बजाय उनकी नियत पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। आरजेडी का कहना है कि प्रशांत किशोर पहले नीतीश कुमार से दामन छुड़ायें उसके बाद स्टैंड लें। मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि जेडीयू के साथ रहकर प्रशांत किशोर की तरफ से CAA का विरोध करना बेमानी है।