BEGUSARAI: जिले में कलयुगी पिता ने शराब के नशे में धुत होकर बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी और पकड़े जाने के डर से फरार हो गया.
घटना बछवारा थाना इलाके के चिरंजीवीपुर गांव की है. मृतक युवक की पहचान मोहम्मद सोहराब उर्फ मोहम्मद चांद के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि मोहम्मद सोहराब अपने घर के बरामदे पर सो रहा था, तभी नशे के धुत्त पिता ने धारदार हथियार से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल मौके से पिता फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.