पिकअप वैन के ड्राइवर से 2 लाख की लूट, हथियारबंद 6 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Mon, 05 Jul 2021 05:29:46 PM IST

पिकअप वैन के ड्राइवर से 2 लाख की लूट, हथियारबंद 6 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

BETTIAH: पिकअप वैन के ड्राइवर से दो लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। घटना कुमारबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत चनपटिया-बेतिया मुख्य मार्ग की है। जहां विद्युत पावर सब स्टेशन के समीप बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक पिकअप वैन के ड्राइवर से दो लाख रुपये लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 


घटना के बारे में बताया जाता है कि पिकअप वैन चालक प्रिंस कुमार चनपटिया बाजार में सामान पहुंचाने गया था। सामान पहुंचाने के बाद व्यवसायियों से दो लाख रुपये कलेक्शन कर वह वापस बेतिया लौट रहा था लेकिन तभी पिकअप वैन को बदमाश पीछा करने लगे। दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने हथियार के बल पर पिकअप वैन को रुकवाया और ड्राइवर से दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही कुमारबाग़ ओपी थानाध्यक्ष राणा प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। वही घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।