फूलन देवी का स्मृति चिन्ह घर-घर तक पहुंचा रही VIP, देश भर से आ रहे ऑर्डर

फूलन देवी का स्मृति चिन्ह घर-घर तक पहुंचा रही VIP, देश भर से आ रहे ऑर्डर

PATNA : उत्तर प्रदेश में सियासी जनाधार बढ़ाने में लगे विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो और बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी पूर्व सांसद फूलन देवी को लेकर अब पीछे हटने वाले नहीं हैं. योगी सरकार द्वारा फूलन देवी की प्रतिमाओं को उत्तर प्रदेश में लगने से रोके जाने के बाद उन्होंने अब नए तरीके से अपने मकसद में आगे बढ़ने का तरीका खोज लिया है. सहनी ने अब फूलन देवी की प्रतिमाओं को लोगों के घर-घर तक पहुंचाने का फैसला किया है. 


पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस को और भी भव्य बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने  फूलन देवी के आदर्शों, संघर्षों, माताओं-बहनों को सशक्त करने के उनके प्रयास को भारत वर्ष के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है. जिसके तहत कोई भी व्यक्ति वीआईपी पार्टी की वेबसाइट पर जाकर वीरांगना फूलन देवी के स्मृति चिन्ह को निःशुल्क प्राप्त कर सकता है.



देव ज्योति ने बताया कि अभी वीआईपी पार्टी के वेबसाइट पर 30 हजार से ज्यादा ऑर्डर आ चुके हैं. इतने कम समय के अंतराल में देश भर से इतने ज्यादा स्मृति चिन्हों को प्राप्त करने की प्रबल इच्छा जो देश की जनता ने दिखाई है इससे यह साफ़ होता है कि फूलन देवी का संघर्ष और उनका बलिदान लोगों के मन में आज भी जीवित है. 


दरअसल उत्तर प्रदेश में अपना सियासी आधार बढ़ाने की कवायद में लगे मुकेश सहनी की निगाहें उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव पर लगी है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करने का एलान किया था. प्रतिमा का अनावरण करना था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुकेश सहनी वाराणसी पहुंचे थे तो उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने की भी इजाजत यूपी पुलिस ने नहीं दी. मुकेश सहनी को एयरपोर्ट के लाउंज में ही रोक लिया गया और फिर वहीं से वापस भेज दिया गया. उत्तर प्रदेश प्रशासन ने प्रतिमा स्थापित करने की इजाजत नहीं दी. वहां बने चबूतरे को तोड़ दिया औऱ रोड पर लगाये गये बैनर-पोस्टर को फाड़ दिया. इसके बाद ही उन्होंने एलान किया कि वह उत्तर प्रदेश में फूलन देवी की 50 हजार प्रतिमाएं, 10 लाख कैलेंडर और पांच लाख लॉकेट चरणबद्ध तरीके से घर-घर तक पहुंचाएंगे. 


आपको बता दें कि मुकेश सहनी की पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 165 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. बीते दिनों एक प्रेसवार्ता में उन्होंने यह एलान किया था कि उन्होंने 165 सीटें चिन्हित की हैं जिसपर मजबूती के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी. बाकी की सीटों पर जिस पार्टी की विचारधारा उनकी पार्टी से मिलेगी वे उसका समर्थन करेंगे.