ROHTAS: बिहार में शराबबंदी लागू है। लेकिन रोहतास जिले में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र प्रभारी ही कानून की धज्जियां उड़ाते पाए गए हैं। डॉक्टर का शराब पीते वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि तिलौथू प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी डॉ दयानंद प्रसाद है। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वीडियो वायल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।
वायरल वीडियो में डॉक्टर साहब शराब पी रहे हैं और साथ ही उनकी फ़ोन पर किसी से बातचीत भी चल रही है। वे पैसे के लेन-देन की बात कर रहे हैं। इसी दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब ये वीडियो तेज़ी से वायरल होने लगा है। कई लोग डॉक्टर की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं कि अगर एक प्रतिष्ठित पोस्ट पर बैठे डॉक्टर ही ऐसी हरकत करेंगे तो तो बाकी लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है।
इस मामले पर जब सिविल सर्जन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वीडियो की जानकारी मिली है। फिलहाल इसकी जांच चल रही है। डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी। हैरानी की बात तो ये है कि बिहार सरकार से लेकर प्रशासन तक शराबबंदी कानून का दावा करती है लेकिन इसकी पोल खुद रोहतास के डॉक्टर ने खोलकर रख दी है।