पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ने पर राजद ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- बिहारवासियों को दिया महंगाई का गिफ्ट

PATNA: राजद ने बिहार में डीजल और पेट्रोल के बढ़े रेट पर सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. राजद नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि दिवाली के मौके पर राज्य सरकार ने वैट बढ़ाकर बिहार की जनता को मंहगाई का गिफ्ट दिया है. 

सरकार ने वैट 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है. पेट्रोल पर पहले 22 था अब 26 प्रतिशत हो गया, डीजल पर 15 था अब 19 प्रतिशत हो गया है. वैट बढ़ने के कारण पेट्रोल और डीजल का रेट बढ़ गया है.

शिवचंद्र ने कहा कि राजद इसका विरोध सड़क से संसद तक करेगी. बिहार के पड़ोसी राज्य यूपी और झारखंड में डीजल और पेट्रोल का रेट कम है. कम से कम वहां की सरकार से सीएम को सिखना चाहिए. गरीबों की हक के लिए हमलोग लड़ेंगे.