DESK : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021संसद में पेश किया. इस बजट के माध्यम से वित्त मंत्री ने किसानों से लेकर मिडिल क्लास तक को साधने का प्रयास किया है, लेकिन एक बार फिर से मिडिल क्लास के हाथ एक बार फिर से मायूसी ही लगी है.
सबसे ज्यादा लॉकडाउन में परेशानी का सामना कर रहे मिडिल क्लास के लोगों को आज के बजट से राहत नहीं मिली. दसअसल वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया.
वहीं केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाया गया है. डीजल पर चार रुपये और पेट्रोल पर ढाई रुपये का सेस लगाया गया है. लेकिन इस बारे में सरकार के तरफ से कहा यह जा रहा है कि यह सेस कंपनियों को देना होगा और आम लोगों पर इस कीमत का कोई असर नही पड़ेगा. फिर भी भविष्य में ग्राहकों पर इसका प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है.