पटना वासियों को और रुलाएगी महंगाई, 10 दिनों में इतना मंहगा हुआ पेट्रोल और डीजल

पटना वासियों को और रुलाएगी महंगाई, 10 दिनों में इतना मंहगा हुआ पेट्रोल और डीजल

PATNA: मंदी और महंगाई से परेशान लोगों को एक और झटका लगा है. प्रदेश में अब पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है. पिछले दस दिनों में पटना में पेट्रोल की कीमत में 1.20 रुपये और डीजल की कीमत में 1.14 रुपये उछाल आया है. 

10 सितंबर को पटना में पेट्रोल की कीमत 75.43 रुपये लीटर थी जो कि 20 सितंबर को बढ़ कर 76.67 रुपये लीटर रही. वहीं 10 सितंबर को पटना में डीजल की कीमत 68.36 रुपये प्रति लीटर थी जो कि 20 सितंबर को बढ़ कर 69.50 रुपये प्रति लीटर हो गई.

बता दें कि नए मोटर एक्ट लागू होने के बाद से ट्रांसपोर्टर परेशान हैं भाड़े बढ़ा रहे है, जिसका असर लोगों पर पड़ रहा है. ऐसे में तेल की कीमतों में लगातार हो बढ़ोतरी से लोगों को और मंहगाई का सामना करना पड़ेगा.