पेट दर्द की शिकायत लेकर चेस्ट फिजिशियन को दिखाने पहुंचा मरीज, रेफर करने पर डॉक्टर का फोड़ दिया सिर

पेट दर्द की शिकायत लेकर चेस्ट फिजिशियन को दिखाने पहुंचा मरीज, रेफर करने पर डॉक्टर का फोड़ दिया सिर

DESK: डॉक्टर को लोग धरती का भगवान मानते हैं। मरीज की हैरान करने वाली करतूत मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आई है जहां पेट दर्द की शिकायत लेकर वह चेस्ट फिजिशियन के पास पहुंचा था लेकिन डॉक्टर ने उसे पेट के डॉक्टर के पास रेफर कर दिया। इसी बात से नाराज होकर मरीज बाहर से पत्थर वापस आया और डॉक्टर के सिर पर उससे हमला कर दिया जिससे उनका सिर फट गया।


जिसके बाद मरीज और साथ आए लोग फरार हो गये। सिर से खून निकलता देख क्लिनिक में बैठे अन्य मरीज भी हैरान रह गये। फिर घायल डॉक्टर का इलाज कराया गया। घटना की शिकायत डॉ. दिलीप राजोरिया ने थाने में दर्ज करायी है। हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी। पुलिस ने इरशाद समेत तीन हमलावर के खिलाफ केस दर्ज किया है। 


पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि कुछ लोग पेट दर्द से कराह रहे मरीज के लेकर आए थे। हम चेस्ट फिजिशयन है इसलिए उन्हें पेट के डॉक्टर के पास जाने को कहा था इसी बात से वो उग्र हो गये और पत्थर से हमला कर सिर फोड़ दिया। फिलहाल पुलिस हमलावर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई है।