पेगासस जासूसी मामले पर पटना में प्रदर्शन, कारगिल चौक पर कांग्रेस ने PM मोदी का फूंका पुतला

पेगासस जासूसी मामले पर पटना में प्रदर्शन, कारगिल चौक पर कांग्रेस ने PM मोदी का फूंका पुतला

पटना: पेगासस जासूसी मामले को लेकर आज पटना में कांग्रेस का प्रदर्शन देखने को मिला. कारगिल चौक पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में पोस्टर लेकर पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि लोगों की जासूसी कराने की सरकार की यह नीति बिल्कुल गलत है. इसके खिलाफ आज सदन में राहुल गांधी आवाज भी उठाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पूरा विपक्ष इस मसले पर एक साथ है. पटना से लेकर दिल्ली तक इसका विरोध हो रहा है. 


गुंजन पटेल ने कहा कि जब हम लोग सवाल उठाते हैं तो सरकार इनकार कर देती है. जबकि  'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि भारत ने इसरायली स्पाईवेयर पेगासस को खरीदा था. हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री माफ़ी मांगे. क्योंकि उन्होंने सत्ता का दुरूपयोग करके विपक्षी नेताओं की जासूसी कराई है. 


गौरतलब है कि पिछले दिनों सरकार ने विपक्ष के कई नेताओं की जासूसी पेगासस द्वारा करवाई थी. इसके बाद से ही लगातार विपक्ष द्वारा इस तरह का आंदोलन किया जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि इस मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाया जाएगा.




बता दें कि पिछले दिनों अमेरिकी अखबार 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि भारत ने इसरायली स्पाईवेयर पेगासस को खरीदा था. हालांकि केंद्र सरकार ने पेगासस की खरीद की बात को न तो स्वीकार किया है और न ही नकारा है.वहीं, कांग्रेस ने साफ कहा है कि पीएमओ को इस रिपोर्ट पर जवाब देना चाहिए.