GAYA: गया में एक लड़की को प्यार में जब धोखा मिला तो उसने मौत को ही गले लगा लिया. ब्वॉयफ्रेंड की बेवफाई से परेशान लड़की ने खुदकुशी कर ली. घटना डोभी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. बताया जा रहा है कि शादी का झांसा देकर लड़के ने उसके साथ अय्याशी की. लड़की ने जब शादी की बात की तब वो मुकर गया. लड़के ने 21 नवंबर को किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली. जिससे लड़की सदमे में चली गई और उसने सुसाइड कर लिया.
आरोप है कि विक्रांत कुमार नाम के युवक ने 18 साल की लड़की को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया. केस दर्ज होने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो लड़की ने मौत को गले लगा लिया. तीन पन्नों के सुसाइड नोट में लड़की ने लिखा है कि विक्रांत ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ गलत काम किया.
जब लड़के ने दूसरी शादी रचा ली तब लड़की ने पुलिस से इसकी शिकायत की. धारा-164 के तहत लड़की का बयान भी दर्ज किया गया. मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि भी हो गई. फिर लड़के के परिवार के लोग बयान वापस लेने के लिए उसे परेशान करने लगे. दो महीने बीत जाने के बाद भी जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तब लड़की ने सुसाइड कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.