PATNA: राज्य में पैक्स चुनाव का इंतजार अब खत्म हो गया है. पहले चरण का मतदान नौ दिसंबर को होगा. कल से यानि 26 नवंबर से पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
पहले चरण के लिए सात ब्लॉक में 76 पैक्स अध्यक्षों के पद के लिए नामांकन होगा. कार्यालय अवधि में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन किया जा सकता है.
वहीं 26 नवंबर से 28 नवंबर तक पहले चरण के लिए नामांकन किया जाएगा. 29 और 30 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच कर छटनी की जाएगी. 2 दिसंबर को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिया जाएगा और 9 दिसंबर को मतदान होगा. 10 दिसंबर को मतगणना होगी.