ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड का रोसड़ा पुलिस ने किया खुलासा, ऑनलाइन ट्रांसफर से खुला हत्यारे का राज

1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Mon, 17 Jan 2022 01:13:00 PM IST

पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड का रोसड़ा पुलिस ने किया खुलासा, ऑनलाइन ट्रांसफर से खुला हत्यारे का राज

SAMASTIPUR : समस्तीपुर चकताथ पूरब पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजय महतो हत्याकांड में रोसरा पुलिस ने एक महीने के अंदर एक अपराधी को गिरफ्तारी कर हत्या कांड का खुलासा किया है। रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 15 दिसंबर को खैरा गांव में पैक्स अध्यक्ष विजय महतो की गला रेतकर निर्मम हत्या हुई थी। घटना के बाद परिवार के लोगों के द्वारा उक्त घटना को लेकर मामला दर्ज कराया गया था। 


पुलिस ने टीम गठित कर वैज्ञानिक अनुसंधान में हत्यारे की गिरफ्तारी कर ली है। साथ ही हत्या में उपयोग किए गए चाकू और मृतक के मोबाइल को भी बरामद किया है। डीएसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारा तौकीर अहमद बकाया पैसे के कारण मृतक बिजय महतों विजय महतो के आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर चाकू से गला रेत कर हत्या किया था। जिसके बाद वह भागकर लुधियाना चला गया। वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में मृतक से लूटे गए। मोबाइल के फोन पे यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर किए गए फोन पर के खाताधारक के माध्यम से अपराधी का आधार कार्ड बरामद किया गया। उसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधी तौकीर अहमद को लुधियाना से पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान अपराधी ने पुलिस को सभी बातों को बतलाते हुए अपना दोष स्वीकार कर लिया। और मृतक का लूटा गया मोबाइल गांव के आमारी गांव के एक पोखर के गहरे पानी में फेंक दिया था।


अपराधी के बताए गए निशानदेही पर गोताखोर के द्वारा काफी मशक्कत कर पोखर से लूट की गई मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है। घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी उसके घर से बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि हत्यारा अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि हत्या का कारण उधार का पैसा वापस नहीं करने तथा अन्य रूपया के लोगों में इस घटना को अकेले ही अंजाम दिया था। 


अपराधि ने बताया कि घटना से पूर्व गांव से ही चाकू रस्सी और मिर्च का पाउडर खरीद कर हाथों में दस्ताना पहनकर मृतक पैक्स अध्यक्ष विजय महतो के सीएसपी केंद्र पर पंहुचा था। दोनों के बीच एक से डेढ़ घण्टे तक बातचीत भी हुआ था। रात्रि के साढ़े नौ बजे के आस पास के चापाकल पर जाकर हाथ मे मिर्च का पाउडर रख लिया। उसी दौरान मृतक पैक्स अध्यक्ष विजय महतो यूट्यूब पर वीडियो देखने में व्यस्त था। जिसका फायदा उठाकर अपराधी ने आंखों में मिर्च का पाउडर डाल दिया और जमीन पर गिरते ही झटपटाने लगा। इसी बीच अपराधी गले में रस्सी डालकर बेहोशी की हालत में रस्सी को जोर से दबाकर हत्या कर दिया और लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से पांच के गोदाम के पूरब तरफ गली में पैक्स अध्यक्ष को घसीट कर ले गया और पास में रखे चाकू से गर्दन रेतकर निर्मम रूप से हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद शातिर अपराधी मृतक पैक्स अध्यक्ष विजय महतो का मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।