BUXAR:पटरी पर दौड़ती ट्रेन में नयी जिंदगी मुस्करायी है। ट्रेन में बच्चों का जन्म हुआ है। एक साथ जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है। चलती ट्रेन में डिलीवरी में यात्रियों की मदद से एक मां ने बच्चों को जन्म दिया तो सभी के चेहरे पर मुस्कान तैर गयी।
हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस जैसे ही आरा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी इसमें सफर कर रही ज्योति को डिलीवरी पेन शुरु हो गया। दर्द बढ़ा तो आसपास के यात्री मदद को आगे आए। उन्होनें बोगी के अंदर कपड़ा लगा दिया और तत्काल इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रुम को भी दी गयी। ट्रेन के बक्सर पहुंचते ही वहां से ट्रेन में लेडी डॉक्टर सवार हुई और वहीं जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ। इसके बाद महिला को तुरंत स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जच्चा और बच्चा स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं।
कानपुर के रहने वाले हृतेश अपनी गर्भवती पत्नी ज्योति के साथ पूर्वा एक्सप्रेस से दुर्गापुर से अपने घर कानपुर लौट रहे थे।इसी दौरान सारा वाक्या पेश आया। यात्रियों और रेल प्रशासन के सहयोग का हृतेश ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है। वहीं यात्रियों ने भी रेलवे के तत्परता की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। वहीं बच्चों की मां ज्योति भी रेलवे और यात्रियों की मदद से गदगद हैं। बच्चों की डिलीवरी के दौरान लगभर दस मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही।