पहले पत्नी और तीन बच्चों का घोंटा गला, फिर खुद भी दे दी जान

1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Dec 2020 08:04:06 AM IST

पहले पत्नी और तीन बच्चों का घोंटा गला, फिर खुद भी दे दी जान

- फ़ोटो

DESK :एक दिल दहला देने वाली वारदात यूपी के मेरठ से सामने आई है, जहां एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गला घोटकर मार डाला और फिर खुद भी जान दे दी.

मामला मेरठ के परीक्षित गढ़ के कसस्यावान मोहल्ले की है. जहां के रहने वाले सैंतीस साल के रहीन ने अपनी पत्नी रिहाना, 10 साल का बेटा हैदर, 8 साल का अफान और 4 साल की बेटी आयत की गला घोंटकर हत्या कर दी और खुद भी फांसी पर झूल गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

वहीं इस मामले में एसएसपी ने बताया कि गृह क्लेश का मामला सामने आ रहा है. सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें युवक ने लिखा है कि पत्नी से बहुत परेशान था इसलिए वो वारदात को अंजाम दे रहा है.  

घटना की जानकारी मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो युवक का शव फंदे पर लटका हुआ था. साथ ही बच्‍चों और पत्‍नी का शव पास में ही बिस्‍तर पर पड़ा मिला. बेटी पत्‍नी के साथ एक बिस्‍तर पर थी. दूसरी तरफ चारपाई पर उसके दोनों बेटों का शव पड़ा था. वहीं पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हैं.