पत्नी ने मछली नहीं बनाई तो ट्रांसफार्मर पर जा बैठा युवक, घंटों चला पूर्णिया में ड्रामा

पत्नी ने मछली नहीं बनाई तो ट्रांसफार्मर पर जा बैठा युवक, घंटों चला पूर्णिया में ड्रामा

PURNEA : बिहार के पूर्णिया जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पत्नी द्वारा मछली नहीं बनाने पर नशे में धुत युवक ने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर कई घंटों तक बवाल काटा. लोगों को जब इस बात की जानकारी लगी तो घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. 


मामला जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के बरौली बाजार का है जहां पत्नी ने खाने में मछली नहीं थी तो संतोष राय नाम के एक शख्स ने शराब के नशे में जान देने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़कर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया. लोगों ने किसी तरह समझा बुझाकर उसे उतारा और फिर घर भेजा गया. 


स्थानीय लोगों ने बताया कि उसकी किस्मत अच्छी थी कि उस समय बिजली कटी हुई थी, नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी. इसके बाद वह सुबह फिर से ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद से इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही है.