बिहार : पत्नी की फोटो संग सेल्फी लेने के बाद पति ने किया सुसाइड, जानें क्या है पूरा मामला

बिहार : पत्नी की फोटो संग सेल्फी लेने के बाद पति ने किया सुसाइड, जानें क्या है पूरा मामला

VAISHALI : हाजीपुर में सुसाइड का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने खुदकुशी की सभी एक्टिविटी को लाइव वीडियो में रिकॉर्ड किया और तो और उसने अपनी पत्नी की फोटो के साथ सेल्फी ली और फिर आत्महत्या कर ली. 


मृतक की पहचान अमरेश नाम के व्यक्ति के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी का निधन तीन साल पहले ही हो चुका था. पत्नी की मौत के बाद से मृतक सदमे में रहता था. इसलिए उसने सुसाइड के पहले भी अपनी पत्नी की तस्वीर के साथ सेल्फी ली और फिर सुसाइड कर लिया. 


मामले पर ग्रामीणों ने बताया कि कुछ सालों से उसका अपनी साली के साथ संबंध था. साली के साथ किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. जिससे वह काफी परेशान चल रहा था. इधर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.