DELHI: क्राइम सीरियल देखकर पत्नी के 6 टुकड़े कर उसे मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मर्डर की ऐसी प्लॉटिंग जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. घिनौनी हत्या की वारदात देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.
अवैध संबंध के शक में मर्डर
मामला राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर का है, जहां अवैध संबंध के शक में सनकी पति ने क्राइम सीरियल की तर्ज पर अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया. पति-पत्नी के बीच तीसरे की एंट्री से पगलाये पति ने पहले गला घोंटकर अपनी पत्नी का मर्डर किया फिर लाश के 6 टुकड़े कर दिये.
क्राइम सीरियल देखकर तैयार की स्क्रिप्ट
मामले के खुलासे में यह पता चला है कि पत्नी के मर्डर की साजिश वह काफी पहले से रच रहा था. मर्डर की इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने और लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने पूरी स्क्रिप्ट तैयार की थी. क्राइम सीरियल देखकर वह हत्या करने के तरीके ढूंढ़ रहा था. लाश को ठिकाने लगाने के लिए पति ने इंटरनेट पर भी काफी रिसर्च किया था.
शव के किये 6 टुकड़े
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या से एक हफ्ते पहले केशवपुरम इलाके से आरोपी ने धारदार हथियार खरीदा था. इसके अलावे उसने बोरे का भी इंतजाम किया था. पूरी प्लानिंग के तहत मर्डर करने के बाद उसने अपनी पत्नी के शव के टुकड़े कर सेप्टिक टैंक और नाले में डाल दिया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव के टुकड़े बरामद कर लिए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.