पटना : पत्नी ने ससुराल आने से किया मना तो वियोग में पति ने किया सुसाइड

1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Sep 2020 10:03:57 AM IST

पटना : पत्नी ने ससुराल आने से किया मना तो वियोग में पति ने किया सुसाइड

- फ़ोटो

PATNA : पटना के गौरीचक के बरावां गांव में 35 साल के एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान धर्मेंद्र उर्फ बेलदार बिंद के रूप में की गई है.

बताया जा रहा है कि पत्नी के वियोग में आकर शुक्रवार की देर रात उसने सुसाइड कर लिया. इसका पता तब चला जब घर में रह रही अकेली बूढ़ी मां काफी देर होने के बाद उसके कमरे में गई तो देखा कि उसका बेटा फांसी के फंदे से झूल रहा है. जिसके बाद उसने गांव वालों को बुला लिया.

 मौके पर पहुंचे गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने आकर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी अक्सर अपने मायके पटना सिटी के बेगमपुर में रहती थी. बीते कुछ माह पहले धर्मेंद्र अपनी पत्नी को लाने मायके गया तो वहां उसके साथ मारपीट की गई. और पत्नी ने उलटे पति पर ही मारपीट का मामला दर्ज करा दिया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था और छह दिन पहले ही छूटकर बाहर आया था. जेल से आने के बाद भी वह अपनी पत्नी से घर लौट आने की गुहार लगा रहा था पर पत्नी नहीं आई. पत्नी उसे अपने मायके बुला रही थी पर धर्मेंद्र अपनी बूढ़ी मां को छोड़कर नहीं जाना चाहता था. 

शुक्रवार को भी उसने अपनी पत्नी से बात की और घर आने को कह पर पत्नी ने इंकार कर दिया. जिसके बाद घर्मेंद्र ने उसे मर जाने की बात कही और फंदे से झूल गया. धर्मेंद्र की शादी आठ साल पहले हुई थी और दो बच्चे भी हैं.