PATNA: डॉक्टर डी सिंह के आवास को पुलिस ने खाली करा दिया है . जबरन कब्जा जमाए भू-माफियाओं को पुलिस ने घर बाहर निकालने की कवायद की गयी. साथ ही वहां से पुलिस को 2 राइफल और 10 हॉकी स्टिक बरामद हुआ है. पुलिस ने मामले में मौके से दो गार्ड को गिरफ्तार किया है.
शनिवार को भू-माफियाओं ने डॉक्टर डी सिंह के आवास पर जबरन कब्जा जमा लिया था. इस खबर के फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.और तुरंत कार्रवाई करते हुए आवास को खाली करा दिया गया.