रिटायरमेंट की राशि भुगतान में देरी पर नपेंगे संबंधित अधिकारी, हरेक गुरूवार को होगी समीक्षा बैठक

1st Bihar Published by: 11 Updated Thu, 11 Jul 2019 07:43:06 PM IST

रिटायरमेंट की राशि भुगतान में देरी पर नपेंगे संबंधित अधिकारी, हरेक गुरूवार को होगी समीक्षा बैठक

- फ़ोटो

DESK : अब रिटायरमेंट की राशि मिलने में देर नहीं होगी. और ना ही सेवानिवृत कर्मचारियों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ेगा. अगर राशि भुगतान में देर होता है तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी दोषी होंगे. पुलिस महानिदेशक की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें पुलिस मुख्यालय स्तर समीक्षा बैठक का आयोजन करने की बात कही गयी है. महीने के हरेक सप्ताह के गुरूवार को 11 बजे पुलिस महानिरीक्षक (बजट,अपील एवं कल्याण) की ओर से पेंशन से जुड़े मामले को लेकर समीक्षा बैठक की जायेगी. जिसमें बारी बारी चारो प्रक्षेत्र के डीएसपी( लेखा,पेंशन प्रभारी) अभिलेख के साथ मौजूद रहेंगे. बैठक में महीने के पहले गुरूवार को पटना प्रक्षेत्र के पुलिस उपाधिक्षक(लेखा,पेंशन प्रभारी) आवश्यक अभिलेख के साथ उपस्थित होंगे . दूसरे गुरूवार को मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र, तीसरे गुरूवार को दरभंगा प्रक्षेत्र और चौथे गुरुवार को भागलपुर प्रक्षेत्र के डीएसपी ( लेखा,पेंशन प्रभारी ) बैठक में अभिलेख के साथ मौजूद रहेंगे. पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट