PATNA : राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान यानी पटना जू के साथ-साथ सभी पार्क आज से खोल दिए गए हैं। पटना जू सुबह 5:30 बजे से खुल चुका है और यह 10:30 बजे तक खुला रहेगा। इसके अलावे पटना के सभी पार्क मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए सुबह 5:30 बजे से 10 बजे तक और सामान्य लोगों के लिए दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे।
पटना जू और राजधानी के सभी पार्क दोपहर में बंद रहेंगे हालांकि पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में जानवरों वाले इलाके में लोगों के जाने पर रोक जारी रहेगी। पटना जू में आने वाले लोग केवल उद्यान वाले इलाके में ही सर कर पाएंगे। इस दौरान टिकट काउंटर भी खुला रहेगा।
सरकार ने पटना जू और पार्क में आने वाले लोगों के लिए जो गाइडलाइन जारी की है वह इस तरह है।
खांसी जुकाम और बुखार होने पर जू या पार्क में इंट्री नहीं मिलेगी
मास्क पहनना अनिवार्य होगा अगर भूल गए हैं तो काउंटर पर इसे खरीद पाएंगे।
जू और पार्क में प्रवेश करने वाले लोगों की फॉर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और उनका बॉडी टेंपरेचर देखा जाएगा।
टहलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
बैरिकेडिंग सहित अन्य सतहों को छूने पर रोक रहेगी।
यहां वहां थूकने की भी इजाजत नहीं होगी।