पटना जू में जल्द दिखेंगे अफ्रीका के जानवर, इंपाला, घड़ियाल समेत इन जानवरों को लाने की तैयारी

पटना जू में जल्द दिखेंगे अफ्रीका के जानवर, इंपाला, घड़ियाल समेत इन जानवरों को लाने की तैयारी

PATNA: पटना जू में जल्द ही दर्शक़ अफ्रीकी जंगली जानवरों को देखकर मजा ले सकेंगे. साउथ अफ्रीका से सात अलग-अलग तरह के कुल 36 जानवर लाये जायेंगे. इनमें जिराफ, अफ्रीकी शेर, जेब्रा, डबल हॉर्न राइनो, इंपाला, घड़ियाल और ओरिक्स हैं. पिछले दिनों पटना जू प्रशासन और साउथ अफ्रीका की डोनर एंजेंसी की बैठक में फैसला लिया गया है. 


जानकारी के मुताबिक, पटना जू प्रशासन और साउथ अफ्रीका की डोनर एंजेंसी की ओर से वर्चुअल बैठक की गई थी. बैठक में निर्णय लिया गया कि पहले फेज में पटना जू को 36 जानवर डोनेट किया जायेगा. दूसरे फेज में राजगीर जू सफारी के लिए कुल 20 जानवरों को लाया जायेगा.


जानवरों के लिए जल्द ही तैयार किये जायेंगे जू प्रशासन की ओर से जल्द ही जानवरों को रखने के लिए बाड़े तैयार करने की शुरुआत की जायेगी. साउथ अफ्रीका से जानवरों को लाने और उन्हें यहां रखने की व्यवस्था करने में करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.