PATNA : पटना जू में अब दर्शकों को फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी, इसके साथ ही दर्शक हाई स्पीड इंटरनेट का भी लाभ उठा सकेंगे.सीएम नीतीश ने रविवार को पटना जू में मुफ्त वाई-फाई सुविधा की शुरुआत की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के समेत कोरोना से जुडे गाइडलाइन का पालन किया गया.
हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा मिलने से दर्शकों को इसके बारे में अधिक जानकारी में मदद मिलेगी. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद रहे. सीएम ने गैंडा संरक्षण व प्रजनन केंद्र के पास पौधरोपण किया.
इसके साथ ही घड़ियाल इन्क्लोजर, दो सींग वाला गैंडा इन्क्लोजर, गैंडा संरक्षण व प्रजनन केंद्र और हाइना इन्क्लोजर के लोकार्पण के बाद जू में जिराफ, दो सींग वाले गैंडे और उसके बच्चे, पहाड़ी मैना, रॉयल बंगाल टाइगर, शेर, भालू, लकड़बग्घा और चिम्पांजी के खान-पान, दिनचर्या और अन्य गतिविधियों की जानकारी ली. इसके साथ ही सीएम ने चार अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.