PATNA : पटना वीमेंस कॉलेज में बीएड की खाली सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। वीमेंस कॉलेज में खाली पड़ी सीटों पर 4 और 5 जुलाई को एडमिशन होगा। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एडमिशन टाइमिंग रखी गई है।
आपको बता दें कि पटना वीमेंस कॉलेज में बीएड की कुल 100 सीटें हैं जिनमें से लगभग एक दर्जन सीट्स खाली रह गई हैं। इन सीटों पर नामांकन इसलिए नहीं लिया जा सका क्योंकि अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स अधूरे पाए गए।
अब वीमेंस कॉलेज एक बार फिर से इन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। कॉलेज की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सीईटी 2019 में सफल छात्राएं बीएड में नामांकन के लिए आवेदन कर सकती हैं। मेरिट लिस्ट के आधार पर 3 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।