पटना यूनिवर्सिटी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कागजात जलकर खाक

पटना यूनिवर्सिटी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कागजात जलकर खाक

PATNA: बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां पटना यूनिवर्सिटी में लगी आग से कार्यालय में रखे कागजात जलकर खाक हो गये। अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 



पटना यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग में लगी आग की वजह से परीक्षा विभाग के कई पुराने और नए दस्तावेज जलकर खाक हो गये है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है। अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पटना यूनिवर्सिटी के डीन प्रो. एनके झा ने बताया कि इस घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।