पटना : तेज रफ्तार कार ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पटना : तेज रफ्तार कार ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

PATNA : राजधानी पटना से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहां अटलपथ पर तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार दी. घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम अस्पताल भेज दिया.


जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब 8 बजे युवक राजीव नगर की तरफ से अपने घर आ रहा था. रोड पर लगे रेलिंग को फांद कर युवक अटल पथ पर आया था. जैसे ही वो रोड क्रॉस कर था गंगा विहार कालोनी की ओर जाने के लिए बढ़ा, तभी दीघा की तरफ से आ रही तेज कार ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दौरान उसका बायां पैर कटकर शरीर से अलग हो गया. वहीं, उसका शरीर सर्विस लेन में जाकर गिरा. कार से ठोकर लगने के बाद जोरदार धमाके जैसी आवाज हुई. लोग जबतक दौड़े, तब तक ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया था. 


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर कार का नंबर प्लेट बरामद किया, जिससे एक्सीडेंट हुआ. साथ ही कार का बम्फर भी पुलिस के हाथ लगा है. थानेदार अशोक कुमार ने बताया कि नंबर प्लेट के आधार पर कार और उसके मालिक की पहचान की जा रही है. यह भी पता लगाया जाएगा कि एक्सीडेंट के वक्त कार कौन ड्राइव कर रहा था. फिलहाल जांच के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया गया है.